गुजरात निकाय चुनाव परिणाम विकास की राजनीति में लोगों की विश्वास को प्रदर्शित करता है : मोदी

नयी दिल्ली. गुजरात में छह नगर निगमों में भाजपा के सत्ता बनाये रखने के बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जीत को ‘अति विशेष’ करार दिया और कहा कि दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिए ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.
मोदी ने कहा कि नगर निगमों के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रर्दिशत करते हैं. गौरतलब है कि भाजपा गुजरात में छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव की मतगणना में 474 में से 409 सीटों पर जीत हासिल कर मंगलवार को इन नगर निकायों में अपनी सत्ता बरकरार रखती नजर आ रही है.
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘धन्यवाद गुजरात. राज्यभर में नगर निगम के चुनाव परिणाम विकास एवं सुशासन की राजनीति में लोगों के अटूट विश्वास को प्रर्दिशत करते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के प्रति एक बार फिर विश्वास प्रर्दिशत करने के लिये राज्य के लोगों का आभारी हूं. गुजरात की सेवा करना हमेशा सम्मान की बात रही.’’
उन्होंने गुजरात प्रदेश भाजपा के कार्यकर्ताओं के प्रयासों की सराहना की जो लोगों तक पहुंचे और राज्य के लिये पार्टी की सोच के बारे उन्हें बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात सरकार की लोकोन्मुखी नीतियों ने सम्पूर्ण राज्य पर सकारात्मक प्रभाव डाला.
मोदी ने कहा, ‘‘पूरे गुजरात में आज की जीत अति विशेष है. दो दशकों से अधिक समय से राज्य की सेवा करने वाली पार्टी के लिये ऐसी जीत हासिल करना उल्लेखनीय है.’’ उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गो के लोगों खास तौर पर गुजरात के युवाओं का समर्थन प्रसन्नता देने वाला है. भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा ने मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पार्टी के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल को निगम चुनावों में जीत पर बधाई दी.
नड्डा ने ट्वीट किया, ‘‘गुजरात के छह नगर निगम में हुए स्थानीय निकाय के चुनावों में भाजपा को अपार बहुमत मिला है. इस अभूतपूर्व विजय के लिए मैं सभी छह नगर निगम के मतदाताओं, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात भाजपा की यह ऐतिहासिक जीत प्रदेश की जनता की प्रधानमंत्री की जन-कल्याणकारी और विकासोन्मुख नीतियों में अटूट विश्वास की जीत है. मैं प्रदेश की जनता को भाजपा में निरंतर विश्वास प्रकट करने के लिए धन्यवाद देता हूं.’’
भाजपा प्रमुख ने कहा, ‘‘चाहे बिहार विधानसभा चुनाव हो या 11 राज्यों में संपन्न हुए उप-चुनाव या फिर असम, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गोवा, राजस्थान, लद्दाख, हैदराबाद और गुजरात में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव, देश के किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा एवं महिलाओं ने मोदी सरकार की नीतियों को भी अपना समर्थन दिया है.’’
एक अन्य ट्वीट में नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल में दिए गए बयान के लिए उन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले वह पूर्वोत्तर में थे तो उन्होंने पश्चिमी राज्य के खिलाफ जहर उगला था. आज दक्षिण में उन्होंने उत्तर के खिलाफ जहर उगला. बांटो और राज करो की नीति काम नहीं करेगी राहुल गांधी जी. लोगों ने इस राजनीति को खारिज कर दिया है. गुजरात में आपने आज यह देख लिया.’’
राज्य के छह नगर निगमों के लिए 576 सीटों के लिये मतदान 21 फरवरी को हुआ था. कांग्रेस ने अब तक घोषित चुनाव परिणामों में 43 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, राज्य में नगर निकाय चुनावों में पहली बार उतरी आम आदमी पार्टी (आप) ने अब तक 18 सीटों पर जीत हासिल की है.