
सिमडेगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज यहां वादा किया कि झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा और साथ ही उन्होंने पड़ोसी छत्तीसगढ़ की तरह ही राज्य में बदलाव की बात कही. झारखंड भी छत्तीसगढ़ की तरह एक आदिवासी बहुल राज्य है, जहां पिछले साल कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई थी.
झारखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पहली रैली के दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के एक साल के भीतर ही कांग्रेस सरकार ने राज्य की तस्वीर बदल दी है. गांधी कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ में जब भाजपा सरकार थी, तब आदिवासियों से जमीन ली गई और उद्योगपतियों को दी गई. हम वहां आदिवासी विधेयक, वन अधिकार कानून लाए, और भाजपा के गलत कामों को ठीक किया. इतिहास में पहली बार टाटा से जमीन वापस ली गई और आदिवासियो को दी गई.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां उद्योगपतियों को आसानी से जमीन मिल जाती है, लेकिन किसानों और आदिवासियों को धान की वाजिब कीमत नहीं मिलती. हमने छत्तीसगढ़ में धान किसानों के लिए सही कीमत सुनिश्चित की और कांग्रेस के शासन वाले राज्यों में कर्ज माफ किया.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि कांग्रेस गठबंधन की राज्य में सरकार बनी तो वह छत्तीसगढ़ की ही तरह गरीबों और आदिवासियों की जमीन उन्हें लौटायेगी और किसानों का कर्जा माफ करेगी.
उन्होंने साथ ही आरोप लगाया कि केन्द्र की भाजपा सरकार आम जनता के हित में नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है. गांधी ने कहा कि आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उद्योग बंद हुए हैं, उससे लोगों के रोजगार चले गये और इस स्थिति को बदलने के लिए गरीबों की जेब में पैसा डालना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही हम किसानों का ऋण माफ करेंगे, वह बाजार से सामान खरीदना प्रारंभ करेगा तो उद्योग फिर से चल निकलेंगे और रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. यही विचार कर कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में न्याय योजना की बात की थी.’’ गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया, ‘‘यह नरेन्द्र मोदी की सरकार नहीं है. यह अंबानी और अडाणी की सरकार है. इसका लक्ष्य गरीबों का पैसा लेकर अंबानी और अडाणी की जेब में डालने कहा है.’’
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘आपके मनरेगा का, भोजन के अधिकार का, गरीबों को दिये जाने वाले अनाज का, जो पैसा बंद किया गया है, वह सब सीधा इन्हीं उद्योगपतियों की जेब में जाता है. आपको एक रुपया भी नहीं मिलता है.’’ गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को देश के 20-25 सबसे बड़े उद्योगपति मिलकर चला रहे हैं. झारखंड में विधानसभा चुनाव 20 दिसंबर तक चलेंगे और 23 दिसंबर को मतगणना होगी.
जहां भी भाजपा की सरकार बनती है लोगों को धर्म और विचारधारा के नाम पर कुचला जाता है – राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज यहां भाजपा पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जहां भी भाजपा की सरकार बनती है वहां लोगों को धर्म, विचारधारा, संस्कृति के नाम पर कुचला और दबाया जाता है और वास्तव में केन्द्र की सरकार मोदी की सरकार नहीं है बल्कि अंबानी और अडानी की सरकार है.
झारखंड विधानसभा चुनावों में अपनी पहली चुनावी रैली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया, ‘‘जहां भी भाजपा की सरकार बनती है, लोगों को कुचला जाता है, कभी धर्म के कारण तो कभी विचारधारा और संस्कृति के कारण, लोगों को दबाया जाता है, कुचला और मारा जाता है.’’ गांधी ने कहा, ‘‘मैं आपको आश्वासन देना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, गठबंधन की सरकार आएगी तो आप पर जो ये दबाव डाला जाता है, आपको डराया जाता है, धमकाया जाता है, ये सब हम बिलकुल नहीं होने देंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आज झारखंड में भाजपा की सरकार जो कर रही है, चाहे वह लैंड बैंक की बात हो, चाहे वह लोगों को कुचलने की बात हो, जैसा आज यहां हो रहा है वैसा ही छत्तीसगढ़ में हो रहा था. ज्यादा समय नहीं हुआ, पिछले वर्ष वहां कांग्रेस की सरकार आयी और एक साल के अंदर कांग्रेस पार्टी ने छत्तीसगढ़ का चेहरा बदल दिया.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह देश किसी एक विचारधारा का देश नहीं है, अलग-अलग धर्म, जाति, सोच के लोगों का देश है और कांग्रेस वह पार्टी है जो सबको लेकर चलती है. प्यार से देश को आगे ले जाती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम धर्म, संस्कृति, जाति के कारण किसी पर हमला नहीं करते हैं. हम ंिहसा का प्रयोग नहीं करते हैं, हम प्यार से काम करते हैं और यही हिन्दुस्तान की शक्ति है. यह देश तभी आगे जाएगा जब हम सब मिलकर साथ आगे बढ़ेंगे.’’ गांधी ने आरोप लगाया कि आज केन्द्र में जो सरकार काम कर रही है वह वास्तव में नरेन्द्र मोदी की सरकार नहीं, वह तो अंबानी और अडानी की सरकार है. इसे देश के 20-25 सबसे बड़े उद्योगपति मिलकर चला रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केन्द्र और झारखंड सरकार राज्य के आदिवासियों से जमीन छीनकर इन 15-20 लोगों को देने का काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने छत्तीसगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी छत्तीसगढ़ की सरकार ने ऐसा ही किया है. उनकी सरकार ने टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को लौटा दी.
झारखंड चुनावों में किसी शीर्ष कांग्रेस नेता की यह पहली रैली थी जबकि यहां पांच चरणों के चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान 30 नवंबर को ही हो चुका है. राहुल गांधी ने आज यहां कांग्रेस के सिमडेगा के उम्मीदवार भूषण बाड़ा और कोलेबीरा विधानसभा क्षेत्र से विक्सल कोंगाड़ी के पक्ष में रैली की और उन्हें जिता कर राज्य में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनाने की लोगों से अपील की.