62 साल के सांसद ने की 14 साल की बच्ची से शादी, पिता ने कही ये बात

पाकिस्तान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के बलूचिस्तान से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी (62) ने 14 साल की बच्ची से शादी कर ली थी, मामला कुछ दिनों पहले काफी चर्चा में आया था. लेकिन तब इसकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. अब एक NGO की अपील पर पुलिस इसकी जांच करने जा रही है. वहीं बच्ची के पिता ने भी बेटी के सांसद से निकाह से पुष्टि की है.
बता दें कि वैसे तो पाकिस्तान में निकाह कानून के मुताबिक लड़कियों की शादी की उम्र 16 साल तय है, अगर इससे कम उम्र में शादी की जाए तो यहां इसे कानूनी तौर पर गुनाह माना जाएगा और इसके लिए सजा भी हो सकती है. द डॉन’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची के स्कूल ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट जारी किया है जिसमें उसकी डेट ऑफ बर्थ 28 अक्टूबर 2006 बताई गई है. इसके बाद एक लोकल NGO ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और अब इसकी जांच की जाएगी.
क्या है मामला…
मौलान अयूबी बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद हैं. उन्होंने कभी इस मामले पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. वे मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी से सांसद हैं और रहमान इस वक्त पाकिस्तान डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDM) के नेता हैं.