छत्तीसगढ़: युवती के साथ अश्लील वीडियो कॉल का फुटेज वायरल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष फंसे

कोंडागांव. एक कांग्रेसी नेता को लड़कियों के साथ वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करना महंगा पड़ गया.जैसे ही वीडियो कॉल का फुटेज वायरल हुआ कांग्रेस के शहर अध्यक्ष को इस्तीफा देना पड़ा।
मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले का है.यहां कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे का एक वीडियो वायरल हो गया है.वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया हुआ ये वीडियो है.इसमें जितेंद्र दुबे एक लड़की से वीडियो कॉल पर अश्लील बातें करते हुए पाए गए हैं.इस वीडियो ने कोंडागांव में सियासी पारा बढ़ा दिया है।
इस मामले की जानकारी जब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को लगी तो उन्होंने जितेंद्र दुबे को खूब जमकर फटकार लगाई.इस घटना के बाद सोमवार देर शाम तक जितेंद्र दुबे ने इस्तीफा दे दिया.इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।
मामले में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी व पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि कांग्रेसी सत्ता के मद में मदमस्त हैं.बेटियों के स्वाभिमान की चिंता प्रदेश सरकार को नहीं है और न ही उनके कार्यकर्ताओं को है.उन्होंने इस पूरे मामले की जांच करने की मांग की है.