रायपुर: गौठान में लगा आग पशुओं के लिए रखा सैकड़ो पैरा का बंडल जल कर खाक

रायपुर. चरौदा (धरसीवां) गौठान में लगा आग पशुओं के लिए रखा सैकड़ो पैरा का बंडल जल कर खाक हो गया.
शेड निर्माण कर रहे ठेकेदार के मजदूरों द्वारा लोहे के एंगल बनाये जा रहे वेल्डिंग कार्य से लगा आग.फायर ब्रिगेट से पाया गया आग पे काबू.