पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए एक दर्जन से ज्यादा जज, कोरोना महामारी के चलते कम संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

अयोध्या. आस्था के पथ पर जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु राम की नगरी में 5 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं, वहीं लोगों के गुनाहों का फैसला करने वाली न्यायाधीश के समूह भी परिक्रमा पथ पर चल रहे हैं. श्रद्धा में सराबोर एक दर्जन से ज्यादा न्यायाधीश परिवार के साथ 5 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं. इस वर्ष पंचकोसी परिक्रमा में पिछले वर्षों की तुलना में भीड़ बहुत ही कम है. कोविड-19 के फैलते संक्रमण के डर से जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की थी कि लोग अपने घरों पर रहकर ही अपनी श्रद्धा निवेदित करें. जिसका असर भी अयोध्या के प्राचीन परिक्रमा मेले पर देखने को मिला है.
न्यायाधीश और उनके परिवार शामिल हुये
इस वर्ष केवल अयोध्या जिले के ही श्रद्धालु परिक्रमा कर रहे हैं, लेकिन परिक्रमा में इस बार न्यायाधीश की टोली भी शामिल हुई है और भगवान राम की नगरी की पंचकोसी परिक्रमा श्रद्धा के साथ कर रही है. न्यायाधीशों के साथ उनके परिवार भी हैं और सुबह-सुबह ही न्यायाधीशों ने परिक्रमा उठा ली है.
एक दर्जन से ज्यादा जज परिक्रमा में ले रहे हैं भाग
फैजाबाद न्यायालय के न्यायाधीश सुनील कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक दर्जन से ज्यादा न्यायाधीश इस वर्ष पंचकोसी परिक्रमा में भाग ले रहे हैं. सीजीएम सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 12 से 13 जज इस वर्ष 5 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं. हम लोगों ने कार्यक्रम आपसी वार्ता के बाद बनाया था. आस्था के पद पर न्यायाधीश भी अपने परिवार के साथ 5 कोस की परिक्रमा कर रहे हैं.