अयोध्यामुख्य समाचार
रामनगरी अयोध्या को बनाया जाएगा वर्ल्ड क्लास सिटी, कनाडा की कंपनी को मिला जिम्मा

नई दिल्ली. रामनगरी अयोध्या के लिए सरकार ने एक प्लान बना लिया है.सरकार ने अयोध्या को विश्व स्तरीय शहर बनाने के लिए दुनिया की कई कंपनियों के लिए बोली लगाई थी.जिसमें कनाडा की LEA को यह ठेका मिला है.यह कंपनी अयोध्या शहर को स्मार्ट सिटी बनाएगी.कंपनी शहर में पूर्ण विकास, नगर नियोजन पर्यटन, सिटी एरिया प्लानिंग बनाएंगी.बता दें इस इसके लिए 7 कंपनियों ने बिड डाली थी.