नई शिक्षा नीति में समावेशी शिक्षा में क्षमता निर्माण हेतु वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन

रायपुर. जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा एक दिवसीय ऑनलाईन वर्चुअल जिला क्षमता निर्माण उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमे रायपुर जिले के सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी,बीआर सीसी व संकुल समन्वयक तथा माध्यमिक शाला के 04 प्रधान पाठक व प्राथमिक विद्यालय के 04 प्रधान पाठकों ने उन्मुखीकरण कार्यशाला में भाग लिया.
इस वर्चुअल कार्यशाला में श्रीमती सीमा गौरहा, सहायक संचालक राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने प्रशिक्षण के महत्व को समझाया. के एस पटले, जिला मिशन समन्वयक रायपुर ने प्रशिक्षण का उद्देश्य पर प्रकाश डाला. समावेशी शिक्षा की गतिविधियों को एपीसी श्रीमती माया वर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में समावेशी शिक्षा पर विशेष कार्ययोजना के माध्यम से कार्य करने पर जोर दिया गया है.
बीआरपी द्वय सुविधा सिंह और महिमा जोसेफ ने नई शिक्षा नीति एवम समावेशी की अवधारणा और निःशक्ता के प्रकार को समझाया. बीआरपी श्रीमती पूर्णिमा साहू द्वारा निःशक्तजन अधिकार अधिनियम 2016 को बताया गया. इस वर्चुअल कार्यशाला में रायपुर जिले 95 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अचला मिश्रा व्याख्याता बीरगांव व श्री बीरेन्द्र तिवारी ,ग्रुप लीडर सजग पी एल सी धरसींवा ग्रामीण द्वारा किया गया.