गुजरात विधानसभा चुनाव में विपक्ष के मतों का बंटवारा कर सकती है आप

अहमदाबाद. गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी (आप) स्वयं को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विकल्प के तौर पर मुख्य दावेदार के रूप में देख रही है, वहीं कांग्रेस और राजनीतिक विशेषज्ञों को लगता है कि पार्टी विपक्ष के मतों को विभाजित करेगी, जिससे भाजपा को फायदा होगा.कांग्रेस ने यह भी दावा किया कि अरंिवद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी गुजरात में भाजपा की ‘बी-टीम’ है . गुजरात के 182 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव इस साल दिसंबर में होना है . प्रदेश में पिछले दो दशक से भाजपा का शासन है .

Related Articles

Back to top button