सुरक्षा कारणों से अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद अमरनाथ तीर्थयात्रियों के कश्मीर जाने पर पाबंदी

बनिहाल/जम्मू. तीर्थयात्रियों और पर्यटकों पर सुरक्षा कारणों से, अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद, रामबन जिले के बनिहाल इलाके से कश्मीर की ओर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पर्यटकों की आड़ में गैर पंजीकृत अमरनाथ तीर्थयात्री यात्रा कर रहे हैं जिसके चलते सुरक्षा संबंधी समस्याएं खड़ी हो सकती हैं इसलिए यह कदम उठाया गया है.

रामबन की पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिना आरएफआईडी (रेडियो फ्रीक्वेंसी पहचान) के यात्रा कर रहे गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की आड़ में यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को अपराह्न साढ़े तीन बजे के बाद नवयुग सुरंग (बनिहाल क्षेत्र) से कश्मीर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.’’ उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों के वाहनों को चंद्रकोट पर अपराह्न डेढ़ बजे के बाद कश्मीर की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और साढ़े तीन बजे के बाद उन्हें बनिहाल सुरंग से जाने की अनुमति नहीं होगी. अधिकारी ने कहा कि ट्रक और अन्य स्थानीय लोगों को पहले की तरह जाने दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button