बस्तर : शांतिपूर्ण होली के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

18 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण होली के उद्देश्य से जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को बुनियादी पुलिसिंग हेतु निर्देश दिए गए हैं

जगदलपुर. होली पर्व के मद्देनजर बस्तर पुलिस आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है. बेसिक पुलिसिंग अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने ऐहतियातन कार्यवाही कर शांति व्यवस्था स्थापित करने के प्रयास जवान कर रहे हैं. गुंडे-बदमाशों की धर पकड़ के साथ ही अवैध शराब परिवहन और स्टाक कर रखने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि आगामी 18 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण होली के उद्देश्य से जिले के सभी थाना-चौकी प्रभारियों को बुनियादी पुलिसिंग हेतु निर्देश दिए गए हैं. बस्तर पुलिस द्वारा ऐतिहातन कार्यवाही की जा रही है. पखनार चौकी अंतर्गत 2 आरोपियों सायतो गावडे (30) निवासी ग्राम किलेपाल और सुनील गुप्ता निवासी कोड़ेनार के कब्जे से 86 नग गोवा विस्की, जिसकी कीमत 10,400 रुपये है, जब्त की गई है.

Back to top button