भगवंत मान ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखी, कहा-आपसी भाईचारे का संदेश देती है फिल्म

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को बॉलीवुड फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद कहा कि यह आपसी भाईचारे और युवा दिलों में नफरत के बीज नहीं पनपने देने का संदेश देती है. मान ने अभिनेता आमिर खान और उनकी टीम को बधाई भी दी. ‘लाल सिंह चड्ढा’ 1994 में आई टॉम हैंक्स अभिनीत ‘फॉरेस्ट गंप’ की आधिकारिक रीमेक है.

मान ने पंजाबी में किए ट्वीट में कहा, ‘‘आज मुझे फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” देखने का मौका मिला…फिल्म आपसी भाईचारे को बनाए रखने और कोमल दिलों में नफरत के बीज न पनपने का संदेश देती है…आमिर खान और उनकी टीम को बधाई….’’ इस फिल्म में अभिनेत्री करीना कूपर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में हैं.

Back to top button