बड़ा फेरबदल : छत्तीसगढ़ के 28 आईपीएस अफसरों के प्रभार में बदलाव

रायपुर.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रदेशव्यापी दौरे के ठीक पहले राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 28 अधिकारियों के प्रभार बदल दिए हैं. इस फेरबदल में रायपुर व दुर्ग रेंज केपुलिस महानिरीक्षक सहित आठ जिलों के पुलिस अधीक्षक भी प्रभावित हुए हैं. हाल में पदोन्नत आईपीएस अफसरों की भी नई पोस्टिंग की गई हैं. मुख्यमंत्री की हरी झंडी के बाद सोमवार को गृह(पुलिस) विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के मुताबिक रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता) दायित्व संभाल रहे डॉ. आनंद छाबड़ा को अब पुलिस महानिरीक्षक(गुप्तवार्ता) पुलिस मुख्यालय के पद पर पदस्थ किया गया है.

वहीं, दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पॉल को अब रायपुर रेंज का पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. वहीं, दुर्ग एसएसपी बद्रीनारायण मीणा को दुर्ग रेंज आईजी तथा सरगुजा रेंज के प्रभारी आईजी अजय कुमार यादव को आईजी सरगुजा रेंज के पद पर पदस्थ किया गया है.

जबकि मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग के पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी अभिषेक पल्लव को सौंपी गई है. श्री पल्लव जांजगीर-चांपा जिले के एसपी का दायित्व संभाल रहे थे. हाल ही में पदोन्नत आईपीएस अफसर नेहा चंपावत को विशेष सचिव गृह विभाग, संजीव शुक्ला
को आईजी सीआईडी स्टेट नोडल आॅफिसर चिटफंड पीएचक्यू रायपुर, पारूल माथुर को पुलिस अधीक्षक बिलासपुर तथा प्रशांत अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

वहीं, डी. श्रवण को डीआईजी छसबल मुख्यालय व मध्य रेंज पीएचक्यू रायपुर, मिलना कुर्रे को डीआईजी (आजाक), कमलोचन कश्यप को डीआईजी दंतेवाड़ा रेंज व केएल धु्रव को डीआईजी नक्सल आॅपरेशन पीएचक्यू रायपुर में पदस्थ किया गया है.

इसी तरह पुलिस मुख्यालय में डीआईजी बीएस धु्रव को डीआईजी छसबल बस्तर रेंज जगदलपुर, 19वीं वाहिनी छसबल बस्तर के सेनानी डीके गर्ग को डीआईजी छसबल बिलासपुर रेंज, सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले को सेनानी चौथीं वाहिनी छसबल माना रायपुर, मुंगेली एसपी डीआर आंचला को सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल बालोद, जशपुर एसपी विजय अग्रवाल को एसपी जांजगीर-चांपा, बलरामपुर एसपी रामकृष्ण साहू को एसपी सूरजपुर, 14वीं वाहिनी छसबल बालोद के सेनानी मोहित गर्ग को एसपी बलरामपुर, सूरजपुर एसपी भावना गुप्ता को एसपी सरगुजा अंबिकापुर, चौथीं वाहनी छसबल माना रायपुर चंद्रमोहन सिंह को एसपी मुंगेली, एआईजी पीएचक्यू राजेश अग्रवाल को एसपी जशपुर, एएसपी (आॅपरेशन) सुकमा अंजनेय वार्ष्णेय को एसपी बीजापुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

चार एएसपी (आॅपरेशन) की तैनाती – नक्सल प्रभावित चार जिलों में एएसपी(आॅपरेशन) की तैनाती भी की गई है. इनमें दुर्ग कोतवाली सीएसपी जितेंद्र कुमार यादव को एएसपी (आॅपरेशन) भानुप्रतापपुर, रायगढ़ सीएसपी योगेश कुमार पटेल को एएसपी (आॅपरेशन) दंतेवाड़ा, दंतेवाड़ा सीएसपी किरण गंगाराम चव्हाण को एएसपी (आॅपरेशन) सुकमा तथा अंबिकापुर सीएसपी
पुष्कर शर्मा को एएसपी (आॅपरेशन) नारायणपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

एक और प्रशासनिक सर्जरी संभव
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने प्रदेशव्यापी दौरे के पहले सोमवार को प्रशासनिक सर्जरी की. मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी दौरे का पहला चरण पूरा होने के तुरंत बाद सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन व प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने के लिए एक और प्रशासनिक सर्जरी की जाएगी. अफसरों के परफार्मेंस के आधार पर यह संभावित फेरबदल होगा. इसमें बेहतर काम करने वाले अफसरों को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.

दीपांशु काबरा एडीजी , राजेश स्पेशल डीजी बने, 20 आईपीएस को पदोन्नति

राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 20 अफसरों को पदोन्नति दी है. इसमें 1990 बैच के राजेश कुमार मिश्रा को विशेष पुलिस महानिदेशक के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है. राजेश कुमार मिश्रा अभी राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के संचालक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.

वहीं 1997 बैच के अफसर दीपांशु काबरा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) के वेतनमान पर पदोन्नति दी गई है. दीपांशु काबरा जनसंपर्क विभाग के आयुक्त के अलावा परिवहन विभाग के भी आयुक्त हैं. साथ ही उनके पास पदेन सीईओ छत्तीसगढ़ संवाद का अतिरिक्त प्रभार भी है.

गृह विभाग के आदेश के मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 1997 बैच के आईपीएस जयदीप सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वेतनमान, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 2004 बैच के अफसर अभिषेक पाठक व अंकित गर्ग को आईजी वेतनमान के पद पर पदोन्नत किया गया है.

2004 बैच की विशेष सचिव गृह विभाग मंत्रालय नेहा चंपावत, प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अजय कुमार यादव, दुर्ग एसपी बद्रीनारायण मीणा, डीआईजी सीआईडी, पीएचक्यू डॉ. संजीव शुक्ला को आईजी वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है.

2009 बैच के आईपीएस अफसर सरगुजा एसपी अमित तुकाराम कांबले, एसपी प्रखर पांडेय (मुख्यमंत्री सुरक्षा), मनीष शर्मा सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पीएचक्यू), डी. रविशंकर सेनानी 10वीं वाहनी छसबल सूरजपुर, 2008 बैच के आईपीएस अफसर बिलासपुर एसपी पारुल माथुर, रायपुर एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, 6वीं वाहिनी छसबल रायगढ़ के दाउलूरी श्रवण, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (पीएचक्यू) मिलना कुर्रे, बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप, सेनानी 2री वाहिनी छसबल सकरी बिलासपुर केएल ध्रुव, केंद्रीय  प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत 2008 बैच के नीथू कमल को डीआईजी वेतनमान पर पदोन्नत किया गया है.

Back to top button