भाजपा ने लुटियन जोन में मुगल शासकों के नामों वाली सड़कों का नाम बदलने की मांग की

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने मंगलवार को नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) से मुगलशासकों के नाम वाली आधा दर्जन सड़कों के नामों को बदलकर उनका नाम मर्हिष वाल्मिकी, महाराणा प्रताप, जनरल बिपिन रावत एवं डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम के नामों पर रखने की मांग की.

कुछ दिन पहले ही गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उन्हें हुंमायूपुर, युसूफ सराय, बेगमपुर, सैदुल अजाब, हौजखास समेत 40 गांवों के नामों को बदलकर उनका नाम देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों, दिल्ली दंगा के पीड़ितों, प्रसिद्ध कलाकारों एवं खिलाड़ियों के नामों पर रखने का प्रस्ताव दिया था.
एनडीएमसी के अध्यक्ष को लिखे पत्र में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के कई साल बाद भी दिल्ली की कुछ सड़कों के नाम ‘गुलामी’ के प्रतीक बने हुए हैं. गुप्ता ने मांग की है कि तुगलक रोड का नाम बदलकर उसका नाम गुरू गोंिवद ंिसह के नाम पर तथा बाबर लेन का नाम बदलकर उसका नाम क्रांतिकारी खुदीराम बोस के नाम पर रखा जाए.

Related Articles

Back to top button