टिप्पणी मामला : नुपुर शर्मा को धमकी देने के आरोप में भीम आर्मी का प्रमुख गिरफ्तार

नयी दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा को धमकी देने और उनकी हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा करने के आरोप में भीम सेना के प्रमुख नवाब सतपाल तंवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक नवाब सतपाल तंवर को बृहस्पतिवार को हरियाणा के गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था.

दरअसल, नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादास्पद टिप्पणी की थी, जिसके बाद देशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन आयोजित किए गए थे. पुलिस ने कहा कि तंवर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उसने नुपुर शर्मा की टिप्पणी के लिए उनकी हत्या करने वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस के मुताबिक तंवर इसके जरिए सांप्रदायिक विद्वेष को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था.

Related Articles

Back to top button