इस साल बिजली की मांग 45,000 मेगावॉट बढ़ी, आपूर्ति 23-23.5 घंटे तक पहुंची : आर के सिंह

नयी दिल्ली. उत्तर भारत में भीषण गर्मी, अर्थव्यवस्था के विस्तार और लाखों ‘वंचित’ घरों तक बिजली का कनेक्शन पहुंचने की वजह से देश में बिजली की मांग इस साल रिकॉर्ड 40,000 से 45,000 मेगावॉट प्रतिदिन बढ़ी है. केंद्रीय बिजली मंत्री आर के ंिसह ने यह जानकारी दी. ंिसह ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा, ‘‘बिजली उत्पादन क्षमता में जोरदार सुधार, देश का एक पारेषण ग्रिड में एकीकरण और नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के दौरान वितरण प्रणाली के मजबूत होने की वजह से आज सरकार 23 से 23.5 घंटे बिजली की आपूर्ति कर पा रही है. भारत की बिजली की मांग नौ जून को सर्वकालिक उच्चस्तर 2,10,792 मेगावॉट पर पहुंच गई. उस दिन बिजली की खपत 471.2 करोड़ यूनिट रही थी.

Related Articles

Back to top button