वेस्टइंडीज पर इंग्लैंड ने 136 रन की बढ़त बनायी, ड्रॉ की ओर बढ़ा मैच

ब्रिजटाउन.  इंग्लैंड ने श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज की पहली पारी को 411 रन पर समेटने के बाद चौथे दिन खराब रोशनी के कारण जल्दी खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए जिससे उसकी कुल बढ़त 136 रन की हो गयी. स्टंप्स के समय जैक क्राउली 21 और एलेक्स लीज 18 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे श्रृंखला के पहले मैच की तरह यह मुकाबला भी ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. एंटीगा में खेले गये पिछले मैच में इंग्लैंड ने आखिरी दिन 153 रन की बढ़त से खेलना शुरू किया था और वेस्टइंडीज को जीत के 71 ओवर में 286 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन घरेलू टीम ने लक्ष्य का पीछा करने के जगह मैच ड्रॉ करना बेहतर समझा था.

वेस्टइंडीज ने शनिवार को चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट पर 288 रन से की और पिछले दिन के नाबाद बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (160) और रात्रिप्रहरी अल्जारी जोसेफ (19) ने डेढ़ घंटे तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा. जोसेफ को बेन स्टोक्स (65 रन पर दो विकेट) ने आउट कर पांचवें विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी को तोड़ा. दूसरे सत्र की दूसरी गेंद पर जेसन होल्डर (12) को साकिब मोहम्मद (58 रन पर दो विकेट) ने आउट कर टेस्ट करियर का अपना पहला विकेट लिया.

 

Related Articles

Back to top button