आम आदमी पार्टी से डर कर मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर रही भाजपा: केजरीवाल

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा करने पर चुटकी लेते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरंिवद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि ठाकुर आम आदमी पार्टी से डरे हुए हैं इसलिए उन्हें ऐसी घोषणा करने पर बाध्य होना पड़ा. धर्मशाला के पास चंबी में 20 मिनट के अपने भाषण में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने यह भी कहा कि उन्हें पता चला है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को आगे बढ़ाना चाहते थे, लेकिन उनकी पार्टी चुनाव कराने को तैयार है और जीत के प्रति आश्वस्त है.

केजरीवाल ने यहां शाहपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में चंबी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ठाकुर ने हाल में घोषणा की है कि उनकी सरकार हिमाचल के लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देगी. इसके बाद, उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने रोक दिया और कहा कि इस तरह की घोषणाएं नहीं करें.’’ केजरीवाल ने कहा, ‘‘अगर भाजपा सच में जनता को राहत देने के प्रति गंभीर है तो उन्हें भाजपा शासित अन्य राज्यों, जैसे कि हरियाणा, मध्य प्रदेश और गुजरात में इस तरह की घोषणाएं करनी चाहिए.’’ हाल में चम्बा के चौगान में 75वें राज्य स्तरीय हिमाचल दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ठाकुर ने एचआरटीसी की बसों में महिलाओं के लिए भाड़े में 50 प्रतिशत की छूट देने और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का बिल माफ करने की भी घोषणा की थी।

Related Articles

Back to top button