फिल्म ”कोडा” ने पीजीए में शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया, ऑस्कर के लिए उम्मीद बढ़ी

लॉस एंजिलिस. फिल्म ”कोडा” ने शनिवार रात आयोजित प्रॉड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड (पीजीए) में शीर्ष पुरस्कार पर कब्जा जमाया. इसके साथ ही इस लघु फिल्म ने अगले सप्ताह होने वाले ऑस्कर पुरस्कार के लिए निर्माताओं की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. इस फिल्म की कहानी में चार सदस्यों वाले एक परिवार के तीन लोग बधिर हैं. चौथा किरदार गायिकी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है और वह कई बड़े आयोजनों में हिस्सा लेता है.

”कोडा” के सह-निर्माता फिलिप रॉसेलेट और पेट्रिक डब्ल्यू ने 33वें पीजीए पुरस्कार के दौरान कहा कि यह फिल्म एक रोमांचक यात्रा पर ले जाती है और इसे बनाने का अनुभव बेहद खास रहा. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को बेहद प्यार और लगाव के साथ बनाया गया.
पुरस्कार समारोह के दौरान एक अमेरिकी सांकेतिक भाषा अनुवादक भी मंच पर उपस्थित रहा, जिसने सामने बैठे फिल्म के उन तीन कलाकारों के लिए अनुवादक का काम किया, जो बधिर हैं. ”कोडा”, ”बधिर वयस्कों के बच्चों” के लिए एक संक्षिप्त शब्द है. यह फिल्म 27 मार्च को आयोजित होने वाले ऑस्कर पुरस्कार में भी तीन श्रेणियों के लिए नामांकित है.

Back to top button