आखिरी दिन बैडमिंटन और टेटे में सोना बरसा, हॉकी टीम हारी , भारत चौथे स्थान पर

बर्मिंघम. पी वी सिंधू की अगुवाई में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने सोमवार को दांव पर लगे तीनों स्वर्ण पदक जीते जबकि अचंता शतक कमल ने उम्र को धता बताते हुए इन खेलों में तीसरा स्वर्ण अपने नाम किया ओर भारत 61 पदकों के साथ राष्ट्रमंडल खेलों की पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा .

सिंधू, लक्ष्य सेन और चिराग शेट्टी तथा सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने बैडंिमटन में पीला तमगा अपने नाम किया. वहीं 40 बरस के शरत कमल ने पुरूष एकल स्वर्ण जीता . भारत के नाम कुल 22 स्वर्ण पदक रहे जो 2018 खेलों से चार कम हैं लेकिन इस बार निशानेबाजी खेलों का हिस्सा नहीं थी. गोल्ड कोस्ट में निशानेबाजों ने सात स्वर्ण पदक जीते थे. भारतीय हॉकी टीम की आस्ट्रेलिया के हाथों 0 . 7 से हार के कारण हालांकि खेलों का अंत निराशाजनक रहा.

भारत ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत 61 पदक अपने नाम किया और आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड , कनाडा के बाद चौथे स्थान पर रहा. टेबल टेनिस में शरत कमल ने इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 4 -1 से हराकर इन खेलों में स्वर्ण पदक की हैट्रिक लगाई . इस स्पर्धा का कांस्य साथियान ज्ञानशेखर ने जीता.

शानदार लय में चल रहे 40 साल के शरत ने रैंंिकग में अपने से बेहतर खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम गंवाने के बाद वापसी करते हुए 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से जीत दर्ज की. शरत की विश्व रैंंिकग 39वीं है जबकि 29 साल के पिचफोर्ड 20वें स्थान पर काबिज हैं. शरत का इन खेलों में यह कुल 13वां पदक है. उन्होंने र्बिमंघम खेलों में चार पदक जीते. जिसमें इस स्वर्ण से पहले टीम स्पर्धा, मिश्रित युगल में श्रीजा अकुला के साथ स्वर्ण और पुरुष युगल में रजत पदक शामिल है.

उन्होंने 2006 में मेलबर्न खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता था . दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने सोमवार को यहां फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की बैडंिमटन प्रतियोगिता का क्रमश: महिला और पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता जबकि सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी भी पुरुष युगल में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही. भारतीय बैडंिमटन खिलाड़ियों ने सोमवार को अपनी तीनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीते.

बैडंिमटन में दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने दुनिया की 13वें नंबर की कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया. सिंधू ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी.

दो युवा खिलाड़ियों के बीच हुए पुरुष एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता. बाइस साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है.

सात्विक और चिराग की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी ने पुरुष युगल फाइनल में बेन लेन और सीन वेंडी की इंग्लैंड की दुनिया की 19वें नंबर की जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया. वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में आस्ट्रेलिया का वर्चस्व तोड़ने का भारत का सपना अधूरा ही रहा और एकतरफा फाइनल में इस दिग्गज टीम के हाथों 0 . 7 से शर्मनाक हार के बाद उसे रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम को हर विभाग में आस्ट्रेलिया ने बौना साबित कर दिया . दिल्ली राष्ट्रमंडल खेल 2010 की कड़वीं यादें हॉकी प्रेमियों के जेहन में फिर ताजा हो गई जब फाइनल में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 8 . 0 से हराया था .

राष्ट्रमंडल खेलों में 200 स्वर्ण पदक जीतने वाला चौथा देश बना भारत

बैडंिमटन महिला एकल के फाइनल में पीवी ंिसधू की जीत के साथ ही भारत ने राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में सोमवार को अपना 200 वां स्वर्ण पदक हासिल किया. र्बिमंघम खेलों में भारत ने 22 स्वर्ण जीते जिससे उसके कुल स्वर्ण पदकों की संख्या 203 हो गयी. ंिसधू के बाद बैडंिमटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन जबकि पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग सेन जोड़ी ने स्वर्ण जीता. अचंता शरत कमल ने इसके बाद टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया.

राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदकों की कुल संख्या के मामले में आॅस्ट्रेलिया (1003 स्वर्ण पदक) शीर्ष पर है जबकि इंग्लैंड (773) दूसरे और कनाडा (510) तीसरे स्थान पर है. राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने पहला स्वर्ण 1958 में जीता था. यह स्वर्ण महान फर्राटा धावक मिल्खा ंिसह ने जीता था. भारत ने इसके बाद हर राष्ट्रमंडल खेलों (1962 और 1986 में भाग नहीं लिया) में स्वर्ण पदक जीता है.
इस मामले में दिल्ली में 2010 में हुऐ राष्ट्रमंडल खेल भारत के लिए सबसे सफल रहे है जिसमें उसने 38 स्वर्ण पदक जीते थे.

राष्टूमंडल खेलों में भारत के पदक विजेताओं की सूची

भारत के 210 सदस्यीय दल ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य समेत र्बिमंघम राष्ट्रमंडल खेलो में 61 पदक जीते जिनमें एथलेटिक्स से लेकर रैकेट खेल, क्रिकेट से लेकर हॉकी, मुक्केबाजी से लेकर कुश्ती तक के पदक शामिल हैं .

भारतीय स्वर्ण पदक विजेताओं की सूची :

अंिचता शेउली (भारोत्तोलन), स्वर्ण जेरेमी लालरिनुंगा (भारोत्तोलन) : स्वर्ण मीराबाई चानू (भारोत्तोलन) : स्वर्ण रूपा रानी टिर्की, लवली चौबे, नयनमोनी सैकिया , ंिपकी ंिसह (लॉन बॉल्स) : स्वर्ण बजरंग पूनिया (कुश्ती) : स्वर्ण साक्षी मलिक (कुश्ती) : स्वर्ण
दीपक पूनिया (कुश्ती) : स्वर्ण

रवि कुमार दहिया (कुश्ती) : स्वर्ण विनेश फोगाट (कुश्ती): स्वर्ण
नवीन मलिक (कुश्ती) : स्वर्ण

निकहत जरीन (मुक्केबाजी) : स्वर्ण अमित पंघाल (मुक्केबाजी) : स्वर्ण नीतू गंघास (मुक्केबाजी) : स्वर्ण सुधीर (पावर लिंिफ्टग) : स्वर्ण पी वी ंिसधू (बैडंिमटन) : स्वर्ण लक्ष्य सेन (बैडंिमटन) : स्वर्ण

चिराग शेट्टी . सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (बैडंिमटन) : स्वर्ण अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) : स्वर्ण शरत कमल . श्रीजा अकुला (टेबल टेनिस) : स्वर्ण हरमीत देसाई , सानिया शेट्टी, शरत कमल, जी साथियान (टेबल टेनिस) : स्वर्ण भाविना पटेल (पैरा टेबल टेनिस) : स्वर्ण एल्डोस पॉल (त्रिकूद) : स्वर्ण

राष्टमंडल खेलों की अंतिम पदक तालिका इस प्रकार रही
भारत 22 स्वर्ण , 16 रजत और 23 कांस्य पदक सहित कुल 61 पदक जीतकर चौथे स्थान पर रहा .
क्रम संख्या देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल

1 आस्ट्रेलिया 67 57 54 178
2 इंग्लैंड 57 66 53 176
3 कनाडा 26 32 34 92
4 भारत 22 16 23 61
5 न्यूजीलैंड 20 12 17 49
6 स्कॉटलैंड 13 11 27 51
7 नाइजीरिया 12 9 14 35
8 वेल्स 8 6 14 28
9 दक्षिण अफ्रीका 7 9 11 27
10 मलेशिया 7 8 8 23
11 उत्तरी आयरलैंड 7 7 4 18 12 जमैका 6 6 3 15
13 केन्या 6 5 10 21
14 ंिसगापुर 4 4 4 12
15 त्रिनिदाद और टोबैगो 3 2 1 6 16 युगांडा 3 0 2 5
17 साइप्रस 2 3 6 11
18 पाकिस्तान 2 3 3 8
19 समोआ 1 4 0 5
20 बारबाडोस 1 1 1 3
20 कैमरून 1 1 1 3
20 जाम्बिया 1 1 1 3
23 ग्रेनाडा 1 1 0 2
23 बहामास 1 1 0 2
25 बरमूडा 1 0 1 2
26 ब्रिटिश र्विजन आइलैंड 1 0 0 1 27 मॉरीशस 0 3 2 5
28 घाना 0 2 3 5
29 फिजी 0 2 2 4
30 मोजÞाम्बिक 0 2 1 3
31 श्रीलंका 0 1 3 4
32 तंजानिया 0 1 2 3
33 बोत्सवाना 0 1 1 2
33 ग्वेर्नसे 0 1 1 2
35 डोमिनिका 0 1 0 1
35 पापुआ न्यू गिनी 0 1 0 1
35 सेंट लूसिया 0 1 0 1
35 जाम्बिया 0 1 0 1
39 नामीबिया 0 0 4 4
40 माल्टा 0 0 1 1
40 नौरू 0 0 1 1
40 नियू 0 0 1 1
40 वानुअतु 0 0 1 1

Related Articles

Back to top button