सरकार एमएसपी पर समिति गठित करने की प्रक्रिया में है : कृषि मंत्री तोमर

नयी दिल्ली. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को  लोकसभा को बताया कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर समिति गठित करने की प्रक्रिया में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले वर्ष नवंबर में तीन नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा करते हुए वादा किया था कि एमएसपी प्रणाली को और प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने के लिये एक समिति गठित की जाएगी.

तोमर ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘‘ देश में फसलों की पद्धति में बदलाव की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एमएसपी को अधिक प्रभावी एवं पारदर्शी बनाने तथा प्राकृतिक कृषि पद्धति को प्रोत्साहित करने के लिये एक समिति गठित करने की प्रक्रिया चल रही है.’’

Related Articles

Back to top button