मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा : बग्गा

नयी दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता तेंिजदर पाल सिंह बग्गा ने बुधवार को कहा कि उन्हें पंजाब पुलिस ने ‘‘आतंकवादी की तरह’’ गिरफ्तार किया था क्योंकि उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरंिवद केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले के आरोपियों, मादक पदार्थ माफिया और खालिस्तानी अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में पूछा था.

आप दिल्ली और पंजाब में सत्ता में है तथा केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी में और भगवंत सिंह मान पंजाब में मुख्यमंत्री हैं. अपनी नाटकीय गिरफ्तारी के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करते हुए बग्गा ने कहा कि वह केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों, मादक पदार्थ माफियाओं और राज्य में खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के उनके वादों के बारे में सवाल पूछते रहेंगे. भाजपा नेता की इस गिरफ्तारी में पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के पुलिसबल में टकराव देखा गया.

बग्गा ने दिल्ली भाजपा कार्यालय में कहा, ‘‘मैं केजरीवाल से सवाल पूछता रहूंगा चाहे मेरे खिलाफ एक मामला दर्ज हो या 1000 मामले.’’ नाटकीय घटनाक्रम में बग्गा को पंजाब पुलिस ने पिछले सप्ताह यहां उनके जनकपुरी आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया और कुरुक्षेत्र में हरियाणा पुलिस द्वारा अपने पंजाब समकक्षों को रोके जाने के बाद दिल्ली पुलिस उन्हें कुरुक्षेत्र से वापस दिल्ली लेकर आई.

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मुझे एक आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया गया था. क्या केजरीवाल से गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के आरोपियों को गिरफ्तार करने के वादे के बारे में पूछना मेरी गलती थी, क्या पंजाब में मादक पदार्थ माफियाओं और खालिस्तान के नारे लगाने वाले अलगाववादियों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछना मेरी गलती थी.’’ हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय ने मंगलवार को पंजाब पुलिस को बग्गा को पांच जुलाई तक गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया. बग्गा का दिल्ली भाजपा कार्यालय में पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने स्वागत किया.

गुप्ता ने बग्गा को बधाई दी और अदालत, भाजपा के शीर्ष नेताओं एवं दिल्ली तथा हरियाणा की पुलिस को धन्यवाद दिया जिन्होंने ‘‘न्याय की लड़ाई’’ का समर्थन किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने खुद को कैसे बदल लिया, जबकि वह राजनीति को बदलने आए थे. केजरीवाल का असली चेहरा और चरित्र लोगों के सामने आ गया है.’’

भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें हाल में पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया क्योंकि उन्होंने केजरीवाल से पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई और राज्य में मादक पदार्थ का धंधा करने वालों एवं खालिस्तानी अलगाववादियों पर लगाम कसने के उनके वादे के बारे में पूछा था.

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल पंजाब पुलिस का इस्तेमाल मादक पदार्थ माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने और राज्य में अलगाववादी तत्वों की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए कर सकते थे, लेकिन बग्गा ने उनसे सवाल किए तो उन्होंने पंजाब पुलिस का इस्तेमाल उनके (बग्गा के) खिलाफ किया. उन्होंने कहा कि पूरी भाजपा बग्गा के साथ खड़ी है. वर्मा ने कहा कि बग्गा को कोई नहीं हरा सकता क्योंकि वह हमेशा सही कहते और करते हैं.

Related Articles

Back to top button