सत्ता की लालच में एक परिवार ने देश पर थोपा था आपातकाल : ब्रजेश पाठक

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की लालच में एक परिवार ने देश पर आपातकाल थोपा था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय पर ‘लोकतंत्र के काला अध्याय: आपातकाल (काला दिवस)’ विषयक संगोष्ठी में आपातकाल के विरोध में आवाज उठाने वाले लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुए पाठक ने कहा, ”सत्ता की लालच में एक परिवार ने देश पर आपातकाल थोपा था. आज ही के दिन 47 वर्ष पूर्व कांग्रेस द्वारा थोपा गया आपातकाल देश के प्रजातंत्र पर किया गया सबसे बड़ा और कायराना हमला था.” उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में हमेशा से गांधी परिवार के हितों को पार्टी और देश हित से ऊपर रखा गया तथा देश में आपातकाल लागू करना भी इसी नीति का हिस्सा रहा.

Related Articles

Back to top button