खालिस्तानी संगठन ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को मोहाली हमले ‘सबक’ लेने को कहा

हमीरपुर (हिप्र). प्रतिबंधित अलगाववादी संगठन और खालिस्तान समर्थक समूह ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ (एसएफजे) ने एक आॅडियो संदेश जारी कर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कहा है कि उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से सबक लेना चाहिए और एसएफजे से लड़ाई शुरू नहीं करनी चाहिए. राज्य के कुछ मीडियार्किमयों को भेजे गए आॅडियो संदेश में एसएफजे के सदस्य गुरपतवंत ंिसह पन्नुन ने ठाकुर को धमकी दी है कि अगर उन्होंने धर्मशाला में खालिस्तानी झंडे लहराने के विरुद्ध कार्रवाई की तो ‘‘ंिहसा’’ होगी.

मोहाली में सोमवार को पंजाब पुलिस के खुफिया विभाग मुख्यालय पर आरपीजी से हुए हमले का हवाला देते हुए पन्नुन ने कहा कि ऐसा ‘‘शिमला में भी हो सकता था.’’ एसएफजे ने कहा कि जून में ‘‘आॅपरेशन ब्लू स्टार की 38वीं वर्षगांठ’’ पर पौंटा साहिब से, हिमाचल प्रदेश में खालिस्तान पर जनमत संग्रह की तारीख की घोषणा की जाएगी. एसएफजे ने हाल में धर्मशाला में विधानसभा के द्वार पर खालिस्तान के झंडे लगाए थे.

Related Articles

Back to top button