मलयालम पटकथा लेखक जॉन पॉल पुथुसेरी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

कोच्चि.करीब 100 फिल्मों की पटकथा लिखने वाले मलयालम पटकथा लेखक जॉन पॉल पुथुसेरी का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. फिल्मोद्योग के लोगों ने यह जानकारी दी. वह 72 वर्ष के थे और बीते कुछ समय से बीमार थे. सूत्रों ने बताया कि पुथुसेरी की हालत खराब होने के बाद से वह पिछले दो महीने से गंभीर चिकित्सीय देखरेख में थे. पुथुसेरी को ”चमाराम”, ”पलंगल” और ”ओरु मिन्नामिनुंगिन्टे नुरुंगु वेट्टम” जैसी क्लासिक फिल्मों की पटकथा के लिए जाना जाता है. पुथुसेरी ने अपने करियर में हर तरह की फिल्मों की पटकथा लिखी.

उन्होंने 1980 में फिल्म ”चमाराम” से पटकथा लेखन में करियर की शुरुआत की. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन, शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी, विधानसभा अध्यक्ष एम बी राजेश, विपक्षी दल के नेता वी डी सतीशन और अभिनेत्री मंजू वारियर ने पुथुसेरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. विजयन ने अपने संदेश में पुथुसेरी को एक प्रतिभाशाली फिल्मकार बताया, जिन्होंने मलयालम सिनेमा को रचनात्मकता के शिखर पर पहुंचाया.

Related Articles

Back to top button