मोदी जापान में क्वाड शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान में 24 मई को क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए लगभग 40 घंटे के अपने प्रवास के दौरान विश्व के तीन नेताओं के साथ बैठक सहित 23 कार्यक्रमों में शामिल होंगे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मोदी तोक्यो में क्वाड शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और आॅस्ट्रेलिया तथा जापान के प्रधानमंत्रियों के साथ शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि मोदी अपनी यात्रा के दौरान व्यापार, राजनयिक और सामुदायिक बातचीत करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि वह 30 से अधिक जापानी सीईओ और सैकड़ों भारतीय प्रवासी सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एक रात तोक्यो में बितायेंगे और दो रात विमान में यात्रा करेंगे. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच हो रहे शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी बाइडन और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. मोदी अपने आॅस्ट्रेलियाई समकक्ष के साथ भी द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

Related Articles

Back to top button