Money Laundering Case: सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम को बड़ी राहत, निजी मुचलके पर मिली जमानत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की पत्नी को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने पूनम जैन की अंतरिम जमानत को मंजूरी दे दी है। इसके लिए पूनम जैन को एक लाख रुपये का मुचलका भरना पड़ेगा।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ चल रहे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूनम को भी आरोपी बनाया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम पूनम से पूछताछ भी कर चुकी है। पूनम जैन ने गिरफ्तार से बचने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। मामले में अगली सुनवाई 20 अगस्त को होगी।

सत्येंद्र जैन ने अंतरिम जमानत याचिका वापस ली

उधर, दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपनी अंतरिम जमानत याचिका वापस ले ली है। उनके वकील ने कहा कि उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी मिल रही है और वो अंतरिम जमानत के लिए आवेदन वापस लेना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button