छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से होगा शुरू

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ होगा. इस सत्र में कुल छह बैठकें होंगी. विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि छत्तीसगढ़ की पांचवी विधानसभा का 14 वां सत्र बुधवार 20 जुलाई से शुरू होगा तथा 27 जुलाई तक चलेगा. इस सत्र में कुल छह बैठकें होंगी. शर्मा ने बताया कि इस सत्र में वित्तीय कार्य के साथ अन्य शासकीय कार्य होंगे.

उन्होंने बताया कि सत्र के सभी कार्य दिवसों में प्रश्नोत्तर काल होगा तथा शासकीय कार्य संपादित होंगे. वहीं 22 ?जुलाई (शुक्रवार) को अंतिम ढाई घंटे अशासकीय कार्य के लिए होंगे. उन्होंने बताया कि मानसून सत्र के दौरान कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद हो रहा है. इस सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों की संख्या 71 हो गई है. वहीं, भाजपा के 14 और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)गठबंधन के सदन में पांच विधायक हैं.

Back to top button