मुंडका आग : 29 अब भी लापता, झुलसे हुए अवशेष मिलने से मृतक संख्या बढ़ने की आशंका

नयी दिल्ली. बाहरी दिल्ली के मुंडका में एक इमारत में भीषण आग लगने के एक दिन बाद बदहवास रिश्तेदार अब भी अपने प्रियजनों की तलाश कर रहे हैं. पुलिस ने कहा है कि 29 लोगों का पता नहीं चल पाया है. इस घटना में 27 लोगों की मौत हो गई है. दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार की सुबह आग बुझाने के अभियान के दौरान इमारत में झुलसे हुए मानव अवशेष पाए जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 30 तक हो सकती है. 12 घायलों का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि चार मंजिला इमारत के पास अग्नि सुरक्षा प्रमाण पत्र नहीं था और उसमें एक ही प्रवेश और निकास मार्ग था, जो हताहतों की बड़ी संख्या का कारण हो सकता है.

मुख्य दमकल अधिकारी अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘इमारत में बचने का एक ही रास्ता था, यही वजह है कि इतने लोग हताहत हुए. 27 लोगों की मौत हो गई.’’ अधिकारियों ने कहा कि प्रवेश और निकास के लिए केवल एक संकरी सीढ़ी थी, जिससे जलती हुई इमारत से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. गर्ग ने कहा कि आशंका है कि किसी वातानुकूलित उपकरण (एसी) में विस्फोट से आग लगी हो. पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा और राउटर निर्माण एवं पैकेंिजग कंपनी के मालिक हरीश गोयल और उनके भाई वरुण गोयल के कार्यालय से आग लगने का संदेह है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button