पंजाब पुलिस, बीएसएफ ने सीमावर्ती जिलों में चलाया जांच एवं तलाशी अभियान

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ राज्य के सीमावर्ती जिलों में रात भर विशेष जांच एवं तलाशी अभियान चलाया। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान और बांग्लादेश से लगी देश की सीमा की सुरक्षा का जिम्मा बीएसएफ के पास है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नरेश अरोड़ा के साथ पुलिस महानिरीक्षक (सीमा रेंज) मोहनीश चावला और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (अमृतसर ग्रामीण) स्वप्न शर्मा ने अमृतसर ग्रामीण में विशेष अभियान का नेतृत्व किया। अरोड़ा ने कहा, ‘‘ करीब 100 चौकियां स्थापित की गईं और इन जिलों में आईजी और डीआईजी रैंक के अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 2,500 पुलिस र्किमयों ने तलाशी अभियान में हिस्सा लिया।’’

बयान के अनुसार, यह सीमावर्ती जिलों में रात में जारी अभियान का ही हिस्सा है। बयानानुसार, ‘‘ इस अभियान का मुख्य लक्ष्य सीमावर्ती क्षेत्रों में मादक पदार्थ, हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक और हथगोले ले जाने वाले ड्रोन पर नजर रखना है।’’ बयान के अनुसार, यह अभियान पंजाब के सात सीमावर्ती जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर-ग्रामीण, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का में चलाया गया। पाकिस्तान के साथ पंजाब 553 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करता है।

Related Articles

Back to top button