‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर की पहली झलक जारी

मुंबई. अभिनेता रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘शमशेरा’ में उनकी पहली झलक निर्माण कंपनी ‘यशराज फिल्म्स’ (वाईआरएफ) ने आधिकारिक रूप से सोमवार को जारी की. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी 1800 के दशक पर आधारित है, जिसमें एक डकैत अपने अधिकारों और आजादी के लिए ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेता है.
फिल्म का यह पोस्टर कुछ दिन पहले आॅनलाइन लीक हो गया था. ‘शमशेरा’ के निर्माण की घोषणा मई 2018 में की गई थी. इसमें संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के 22 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने की संभावना है. यह हिंदी, तमिल और तेलुगू, तीन भाषाओं में प्रर्दिशत होगी.