तेज आंधी और बारिश के कारण गर्मी से मिली राहत

नोएडा. उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक चली तेज आंधी और बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ व बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली काफी देर तक बाधित रही। वहीं, तेज बारिश के चलते गर्मी से लोगों को राहत मिली। रविवार और सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ली और छिटपुट बारिश शुरू हो गई। सोमवार की सुबह तेज आंधी के साथ हुई बारिश के कारण तापमान में भारी गिरावट आई।

बारिश के कारण लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। बिजली न आने से लोगों को पानी के संकट का सामना करना पड़ा। तेज आंधी के चलते कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे टूटकर गिर गए, जिससे बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई। हालांकि, इस दौरान कोई जनहानि होने की सूचन नहीं है।

बारिश ने भले ही गर्मी से राहत दी हो, मगर बिजली की कई घंटों हुई कटौती ने आफत पैदा कर दी। मौसम वैज्ञानिक महेश पलावत ने बताया कि 24 तारीख तक मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान है और आज हुई बारिश से अगले तीन-चार दिन तक तापमान में कमी देखने को मिलेगी और लोगों को लू से भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अगले चार-पांच तक आंधी आने के आसार हैं।

Related Articles

Back to top button