भारत पहुंचे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

नयी दिल्ली.  रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव बृहस्पतिवार को दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर भारत पहुंचे. यूक्रेन पर पिछले महीने रूस के आक्रमण करने के बाद से उनकी यहां की यह पहली यात्रा है. रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि लावरोव शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे.

लावरोव की यात्रा पर विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक मीडिया परामर्श में रूसी विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के बीच बैठक का कोई जिक्र नहीं किया गया है. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि भारत के, रूस द्वारा एस-400 मिसाइल प्रणाली के कलपुर्जे और विभिन्न सैन्य साजो-सामान की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर देने की संभावना भी है. रूसी विदेश मंत्री चीन की दो दिवसीय यात्रा संपन्न करने के बाद भारत पहुंचे हैं. उनकी भारत यात्रा, अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार दलीप सिंह और ब्रिटिश विदेश मंत्री लिज ट्रस की यात्रा के दौरान हो रही है.

Related Articles

Back to top button