डोंगरगढ़ नवरात्रि मेला के दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्जनभर ट्रेनों का स्टॉपेज

राजनांदगांव. आगामी 02 अपै्रल से नवरात्रि का मेला शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान डोंगरगढ़ मॉ बम्लेश्वरी देवी के दरबार में पहुंचने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए दर्जनभर टेÑनों का स्टापेज दे दिया गया है. हटिया-कुर्ला एक्सपे्रस से लेकर ज्ञानेश्वरी एक्सपे्रस भी डोंगरगढ़ में रूकेगी. चैत्र नवरात्रि पर्वके दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे प्रबंधन द्वारा 02 अपै्रल से 10 अपै्रल के मध्य अप तथा डाउन दिशा की ओर चलने वाली एक्सपे्रस ट्रेनों का अस्थायी स्टापेज डोंगरगढ़ में बनाया गया है, जिसकी सूचना भी जारी कर दी गई है. रेल मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक चैत्र नवरात्रि पर्व के दौरान 2 अपै्रल से 10 अपै्रल तक डोंगरगढ़ में दर्जनभर ट्रेनों का स्टापेज रहेगा. रेल्वे स्टेशन के स्टेशन मास्टर
आरके वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए अप तथा डाउन में ट्रेनों का स्टापेज डोंगरगढ़ में बनाया गया है.

Back to top button