जर्मनी में तूफान के चलते तीन बवंडर पैदा हुए, 40 से अधिक लोग घायल

बर्लिंन.जर्मनी में आए तूफान के चलते तीन बवंडर (टॉर्नेडो) पैदा हो गए हैं, जिसके चलते देश के एक पश्चिमी शहर में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं. देश की मौसम सेवा ने शनिवार को यह जानकारी दी. मौसम विज्ञानियों ने शुक्रवार को पश्चिमी और मध्य जर्मनी में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी थी जबकि पश्चिमी राज्य नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई थी.

बृहस्पतिवार को आए तूफान के चलते पहले ही यातायात बाधित हो गया था. इसके अलावा रेल पटरियों और सड़कों पर पेड़ उखड़कर गिर गए जबकि पश्चिमी जर्मनी में सैकड़ों तहखानों में पानी भर गया.समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ ने बताया कि जर्मन मौसम सेवा ने नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया में तीन बवंडर खड़े होने की पुष्टि की है. इनमें से एक बवंडर पैडरबोर्न में, दूसरा लिपस्टाड में जबकि तीसरा होक्सटर शहर के तट पर पैदा हुआ है.

Related Articles

Back to top button