खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा के दस दावेदार

12 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 16 अप्रैल को होगी

रायपुर.  खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा में 10 दावेदारों के नाम सामने आए हैं. 10 दावेदारों के नामों पर बुधवार को भाजपा के प्रदेश नेताओं ने मंथन किया और पांच नामों का पैनल बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति भेजा जाएगा. भाजपा के एक अधिकृत प्रत्याशी के नाम का एलान दिल्ली से होगा. उल्लेखनीय है कि खैरागढ़ उपचुनाव का कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया
है. चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 17 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, 24 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे और 12 अप्रैल को मतदान होगा, जबकि मतों की गणना 16 अप्रैल को होगी. खैरागढ़ विधानसभा सीट पूर्व विधायक स्व. देवव्रत सिंह के निधन के बाद से खाली हुई है. खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर भाजपा की चुनावी तैयारी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में बोरियाकला स्थित भाजपा कार्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में बुधवार को देर शाम 7 बजे भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई. यह बैठक करीब 2 घंटे चली.

Back to top button