राज्यपाल ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की खुशहाली की कामना की

रायपुर. आज राज्यपाल अनुसुईया उइके बैगा सम्मेलन में शामिल होने कवर्धा पहुंची. सम्मेलन से पूर्व राज्यपाल सुउइके ने भोरमदेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. राज्यपाल ने भगवान शिव के दर्शन और पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की खुशहाली, संपन्नता, सुख-समृद्धि और प्रगति की कामना की.

राज्यपाल का आदिवासी बैगा महासम्मेलन में शामिल होने, कवर्धा पहुंचने पर हुआ आत्मीय स्वागत
राज्यपाल अनुसुईया उइके का आज बैगा समाज के सम्मेलन में कवर्धा पहुंचने पर सर्किट हाउस में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया. इसके अलावा सर्किट हाउस के सभागार में सर्व आदिवासी समाज एवं बैगा समाज के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने तथा कवर्धा में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में काम कर रहे, हरीतिमा संगठन के प्रतिनिधियों ने भी राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली गई. इस अवसर पर डीएफओ चूड़ामणि सिंह तथा जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे.

Back to top button