तबादला, पदभार ग्रहण करने 294किमी साइकिल चलाकर पुणे से कोल्हापुर पहुंचे वन अधिकारी

मुम्बई. महाराष्ट्र में एक वन अधिकारी ने नया पदभार ग्रहण करने के वास्ते पुणे से कोल्हापुर जाने के लिए 294 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीव सुरक्षा के मुद्दों पर नई मिसाल कायम की. कुछ ही महीने पहले 59 साल के हुए वन अधिकारी नानासाहब लाडकट बुधवार को चिलचिलाती धूप में साइकिल चलाकर घाट क्षेत्रों से होते हुए 17 घंटे में कोल्हापुर पहुंचे जिनमें उन्होंने 12 घंटे से अधिक समय तक साइकिल चलाई.

अधिकारी ने कहा, ‘‘ मैं शौक के तौर पर साइकिल का इस्तेमाल करता था. इससे पहले मैं एक दिन में कभी 60 किलोमीटर से आगे नहीं जा पाया. लेकिन जब मेरा कोल्हापुर तबादला हो गया तब मैंने पूरी दूरी वो भी एक दिन में साइकिल से तय करने की ठानी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे कुछ अवकाश (विश्राम) की जरूरत पड़ी क्योंकि गर्मी बहुत अधिक थी. पुणे और सतारा जिलों के बीच खम्बाताकी घाट बहुत ही चुनौतीपूर्ण था लेकिन मैं उसे भी पार कर गया. ’’

बुधवार देर शाम को कोल्हापुर पहुंचकर लाडकट ने शहयाद्री बाघ संरक्षित क्षेत्र के क्षेत्र निदेशक एवं संरक्षक का पदभार ग्रहण किया. यह अभयारण्य सतारा और कोल्हापुर में फैला है तथा उसमें रत्नागिरि एवं सिंधुदुर्ग जिलों के कुछ हिस्से आते हैं. लाडकट ने कहा, ‘‘साइकिल चलाकर आने के इस प्रयास के पीछे का उद्देश्य वन को बचाने का संदेश देना था. यह बहुत जटिल एवं संवेदनशील मुद्दा है. इस तरह, हमें वनों का संरक्षण एवं वन्य प्राणियों को बचाने की जरूरत है.’’

Related Articles

Back to top button